लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- नकहा, संवाददाता। थाना शारदा नगर क्षेत्र के गांव पटना गदियाना में अचानक आग लग गई। जिसमें ग्रामीणों का लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शारदा नगर थाना क्षेत्र के गांव पटना गदियाना में अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। वह इधर-उधर भागने लगे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फायर विभाग की टीम को बुलाया। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक ग्रामीणों के 14 घर जलकर राख हो चुके थे। अग्निकांड में लाल मोहम्मद का बकरा जल गया। जिसकी कीमत 25000 रुपए बता...