गाजीपुर, मई 13 -- जखनिया। भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत दामोदरपुर गांव निवासी घुरहू यादव के घर पर बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी से आग लगने से हजारों रुपए का सामान खाद्यान्न , पशुओं का चारा , चारपाई ,बिस्तर, महिलाओं के बक्से मे रखे सामान सहित घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से परिजन बाहर निकलकर भागे। गांव के लोगों ने जखनिया विद्युत पावर हाउस केंद्र पर सूचना देकर बिजली की आपूर्ति रोकवाई। जानकारी होते ही लेखपाल अनिकेत यादव मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...