बदायूं, नवम्बर 10 -- मूसाझाग। थाना क्षेत्र के गांव देवामई में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से किसान हरीश शाक्य पुत्र उजागर का घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों के पहुंचने तक घर में रखा सारा सामान जल गया। जानकारी के अनुसार, हरीश शाक्य खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रविवार को वह परिवार सहित खेत पर गए थे। दोपहर करीब तीन बजे उनके घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। हरीश घर पहुंचे तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। जब तक ग्रामीणों ने मेहनत कर आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा गेहूं, धान, कपड़े जल कर राख हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...