सुपौल, अप्रैल 24 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 2 में मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे अचानक आग लगने से चार परिवार के पांच घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि मो. अख्तर के घर में अचानक आग लग गई। उस वक्त परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। टोला के पीछे ही सरकार भवन का नर्मिाण कार्य चल रहा है। सरकार भवन नर्मिाण करने वाले ठेकेदार के मुंशी ने जब आग की उठती लपटों को देखा तो शोर मचाने लगा। हल्ला सुनकर आसपास लोग उठकर जब तक स्थल पर आते तब तक आग ने चार परिवार के पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया था। लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। थाना से दमकल की गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मो. अख्तर का एक ...