अररिया, मई 10 -- अररिया। सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में लगी आग में दवा स्टोर रूम और डायलेसिस यूनिट जलकर राख हो गया है।इस मामले में सिविल सर्जन केके कश्यप ने शुक्रवार को नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है।दर्ज सनहा में सिविल सर्जन ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि आखिर आग कैसे लगी और आग लगने से कितनी राशि का नुकसान हुआ है।सीएस ने कहा है कि बीते गुरुवार को दोपहर पुराने बिल्डिंग में आग लग गई। उन्होंने बताया है कि आग लगने से जिला दवा भंडार,सदर अस्पताल का दवाई, डायलेसिस यूनिट, वाह्य सेवा सामग्री, जीविका कार्यालय का भण्डार आदि जलकर राख हो गया है।मालूम हो कि सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में आग लगने से काफी ऊंची लपटे निकल रहा था।देखते ही देखते वहां पर रखा दवाई व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया है।आग इतनी भयानक था कि आग बुझाने के लिए जिला मुख्याल...