लखनऊ, मार्च 3 -- केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज के दौरान आग से झुलसे मरीज की मौत हो गई। परिवारीजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कर्मचारियों ने परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया। आशियाना निवासी पंकज गुप्ता प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते थे। 29 जनवरी को चाय बनाते समय पंकज आग की चपेट में आ गए थे। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर पंकज को 29 जनवरी को केजीएमयू रेफर कर दिया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के आईसीयू में मरीज का इलाज चल रहा था। परिवार के सदस्य अशोक ने आरोप लगाया कि आईसीयू में डॉक्टरों ने मरीज का सही इलाज नहीं किया, जिससे रविवार शाम को पंकज का निधन हो गया। मरीज की मौत के बाद परिवारीजनों ने हंगामा किया। ...