सहरसा, फरवरी 27 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में मंगलवार की रात एक घर में आग लगने से घर के अंदर सोये एक लड़की जिंदा जल गई। वहीं एक गाय का बछरा झुलस गया है। आग की घटना को लेकर पीड़ित जोगिंदर ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की रात हमलोग जैसे ही सोने गए तबतक मवेशी घर में अलाव से आग लग गया। आग इतना तेज थी कि देखते ही देखते आवासीय घर में आग पकड़ लिया। मेरे और मेरे परिवार द्वारा काफी जोर-जोर चिल्लाने के बाद आसपास के लोगो ने आकर आग पर काबू पाया। तब तक अग्नि शाम सेवा की भी टीम आ गई थी। लेकिन घर में मेरी पोती 12 वर्षीय मीनाक्षी कुमारी सोई ही रह गई। जिसकी जलने से मौत हो गयी। वहीं उन्होंने बताया कि एक गाय का बछड़ा भी झुलस गया है। बुधवार सुबह अंचल अधिकारी विद्याचरण घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए परिजनों...