गढ़वा, मार्च 11 -- गढ़वा। मेराल थाना क्षेत्र के कारकोमा गांव निवासी स्व राम गति चौधरी की पत्नी 85 वर्षीया सुनबसिया कुंअर की मौत आग में झुलसकर हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक का पुत्र बिहारी चौधरी ने बताया कि कुछ माह से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पीछे कुछ दिनों से कभी कुआं में तो कभी तालाब में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। समय मिलते उसे बचा लिया गया था। सोमवार को घर में कोई नहीं था। मौका देखकर सुबह अपने घर में ही कपड़े में आग लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी हुई वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...