सुल्तानपुर, मार्च 12 -- मोतिगरपुर, संवाददाता लामा बनकटा गांव में बुधवार को बिजली के मोटर से चारा काटते समय अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, इससे गांव के चार परिवारों के छप्पर के मकान जल गए। ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय मुंशी मोटर चलाकर चारा काट रहे थे। बुधवार को थानाक्षेत्र के लामा बनकटा गांव में दोपहर शार्ट सर्किट होने से मुन्शी के छप्पर मे आग लगने अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, पर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कमलेश निषाद पुत्र राजाराम, जगनारायण पुत्र दयाराम, मुंशी पुत्र दीपक और भोला पुत्र रतिपाल के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर न...