हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस। हसायन क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में आग में बच्चा गिर कर झुलस गया। उसे परिलन पहले सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी 13 साल के रूकमपाल पुत्र अनार सिंह की तबियत खराब रहती है। गांव के बाहर किसी ने कूडे में आग लगा दी। वहां पर खड़े रुकमपाल की आग देख कर हालत बिगड़ गई और वह आग के ऊपर गिर कर झुलस गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। बच्चे को सीएचसी हसायन पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...