संभल, जुलाई 4 -- जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे ने सामूहिक रूप से आग बुझाने के लिए माक ड्रिल का अभ्यास किया। इस दौरान सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंच गए और मुस्तैदी से कार्य को अंजाम देते हुए सात मिनट में आग पर काबू पा लिया। माक ड्रिल के तहत शाम 5 बजकर 18 मिनट पर रेलवे के पूछताछ केंद्र से पावर केबिन पर आग लगने की घोषणा की गई। जानकारी होते ही आरपीएफ, जीआरपी पुलिस बल के साथ तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जहां पर सभी ने पानी, सैंड के माध्यम से सात मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग धीमी होने के कारण अग्निशमन विभाग को सूचना नहीं दी गई थी। इसके बाद सभी विभाग के स्टाफ को फायर उपकरण की आवश्यकता व उसके प्रयोग करने के बारे में बताया गया। पेट्रोल, डीजल व बिजली की आग बुझाने के लिए कार्बन डाईआक्साइड उपकरण चलाने संबंधी जरूर...