सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। अग्नि शमन सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत अग्नि शमन विभाग की एक टीम द्वारा शनिवार को सीएचसी मिश्रिख पर मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव और सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। अग्नि शमन केंद्र मिश्रिख के प्रभारी राजबहादुर दुबे ने बताया कि गैस सिलेंडर आदि उपकरणों में अचानक आग लगने पर घबराने की कतई जरूरत नहीं है। उसे बहुत ही आसानी से बुझा कर आग पर काबू पाया जा सकता है। आग लगने पर नजदीकी अग्नि शमन स्टेशन में सूचना दें। इस दौरान अग्नि शमन प्रभारी ने गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाकर सभी को दिखाया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव, डॉ. अनूप, फार्मासिस्ट रवि विश्वकर्मा, रवि यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...