मधुबनी, अप्रैल 29 -- झंझारपुर। अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार को अड़रियासंग्राम के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आईटीआई कॉलेज परिसर में आग से बचाव की जानकारी दी। आईटीआई कॉलेज के छात्र छात्राओं को गैस सिलेंडर में आग लगाकर उससे निपटने के डेमो दिखाए गए। बताया कि किस प्रकार आग लगने के बाद धैर्य पूर्वक उसे बुझाया जा सकता है। कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के आग को वर्गीकृत कर बताया कि कैसे पेट्रोल, डीजल, तेल, गैस, फूंस, और घरों में लगे आग से अलग अलग तरीके से बचाव की जाय। कैसे आग के स्थान से बाहर सुरक्षित निकाला जाए। अग्निक विमलेश कुमार, राजू कुमार, पूजा रानी, कुमारी निशा कुमारी, कॉलेज संचालक गौतम झा, प्रो. संतोष कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार मंडल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...