गंगापार, नवम्बर 13 -- स्थानीय कस्बा के बरौंधा मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम एवं गोदाम में बुधवार देर शाम लगी आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल, आठ सबमर्सिबल पंप लगे। आग को बुझाने के लिए रात नौ बजे से लेकर सुबह 5:30 बजे तक अथक प्रयास जारी रहा, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग बुझाने में तकरीबन 8:30 घंटे का समय लगा। इसके बावजूद आग सुलगती रही। आखिरकार सुबह आठ बजे फिर दमकल बुलानी पड़ी। इलेक्ट्रॉनिक गोदाम व तीसरी मंजिल पर बने आवास में रखा सभी सामान जलकर मलबे में तब्दील हो गया। कस्बा के दानियालपुर निवासी कामता केसरवानी पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र केसरवानी की बरौंधा रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम एवं गोदाम है। तीसरी मंजिल पर आवास बना रखा है। कामता केसरवानी किसी कार्य से कानपुर गए थे। उनके स्थान पर दोनों बेटे शालू उर्फ अश्वनी ...