साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- कोटालपोखर । प्रखंड के लखना टोला गांव निवासी तमसी किस्कू शुक्रवार के सुबह अपने घरके सामने पुवाल के आग जला ताप रही थी।तभी चादर एक छोर आग गिर जाने से आग लग गयी ।आग जलता देख महिला शरीर ओढ़ो चादर फेक भाग खड़ी हुई।इस घटना मे महिला बाल बाल बच गयी ।वहीं चादर जल राख हो गयी।महिला तामसी ने बताया कि चादर में आग लगते ही जान बचाने हेतु तुरन्त चादर शरीर से उतार फेंक दिया। वर्ना बुरी तरह झुलस जाती ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...