साहिबगंज, फरवरी 16 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो तीन मुहानी चौक के समीप जैनुद्दीन अंसारी की पुत्री फराना खातुन (10) शनिवार की देर रात घर के चुल्हे से आग ताप रही थी। परिजन सोए हुए थे। आग तापने के क्रम में चुल्हे से निकल रही आग की लपटें फराना के कपडों में लग गया, जिससे वह झुलस गयी। घर में अफरा-तफरी मच गया। फहराना की मां चिल्लाने लगी। उसी वक्त तीन मुहानी चौक में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंच कर बच्ची के शरीर में लगे आग को कंबल ढककर बुझाया। पुलिस वैन से बच्ची को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर उपस्थित सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर अवस्था में बच्ची को बेहतर ईलाज के लिए रात को हीं सदर अस्पताल भेज दिया। जहां उसका ईलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...