साहिबगंज, दिसम्बर 31 -- साहिबगंज । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज मुस्लिम टोला की शबाना खातून (42) आग तापने के दौरान झुलस गई । परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है। घायल की पुत्री सायमा खातून ने बताया कि खाना बनाने के बाद लकड़ी में आग तापने के दौरान मां की साड़ी में अचानक आग पकड़ लिया । इससे गंभीर रूप से झुलस गई । पेट में लोहे का रॉड घुसने से युवक घायल साहिबगंज । जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी पोखरिया के चंद्रकांत (32) के पेट में छड़ घुसने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया । डॉक्टर पिंकु चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि मंगलवार की शाम लकड़ी लाने छत पर गया था। लाने के कर्म में छत पर छड़ निकला था । उसी में गिर गया और पेट में छड़ जा घुसा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की...