लातेहार, दिसम्बर 8 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बसिया पंचायत के नगड़ा गांव में सोमवार की सुबह ठंड से बचाव के लिए अलाव ताप रही एक महिला गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान नगड़ा बालूमाथ निवासी प्रेम साहू की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शांति देवी सुबह ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर आग ताप रही थीं,तभी अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई। आग लगते ही महिला चीखने लगी, जिसके बाद पास में मौजूद परिजनों ने तुरंत आग बुझाई और उन्हें गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...