कन्नौज, नवम्बर 25 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ कस्बे के मस्जिद वाली गली में मंगलवार देर शाम आग ताप रहे एक ग्रामीण के कपड़ों में आग लग गई। जिससे उसका शरीर झुलस गया। गंभीर रूप घायल ग्रामीण को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे मस्जिद वाली गली निवासी इकरार पुत्र इसरार अपने दरवाजे पर आग जलाकर ताप रहे थे। शरीर में गर्मी आने के लिए अपने हाथ-पैर में तारपीन का तेल भी लगा लिया था। आग की लोह तारपीन के तेल में लग गई। जिससे ग्रामीण के शरीर में आग की लपटें निकलने लगीं। ग्रामीण को जलता देखकर मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह ग्रामीण को आग से बचाया गया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज...