विकासनगर, जून 21 -- भीमावाला नावाघाट रोड पर एक आम के बगीचे से उद्यान विभाग की बिना अनुमति से 48 हरे-भरे पेड़ काट दिए गए। प्रभारी उद्यान सचल केंद्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र बचन सिंह ने तहरीर दी है। बताया कि भीमावाला नावाधाट रोड पर एक आम का बगीचा है। जो राजस्व अभिलेखों में विनोद शर्मा पत्नी स्व राजेन्द्र प्रकाश एवं गौरव भार्गव पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम तरूवाला तहसील पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के नाम दर्ज है। बताया कि इस भूमि को अनुबंध अशुंल शर्मा पुत्र स्व राजीव शर्मा निवासी पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के नाम पर हुआ है। अंशुल शर्मा की शिकायत पर जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया त...