बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। नगर पुलिस ने आग की शिकायत करने पर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। देवापार निवासी अरून कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी रामलौट निवासी रेहार अपने खेत में धान की पराली जला रहा था। बगल में उनके गन्ने के खेत में आग पहुंच गई तो इसकी शिकायत उन्होंने रामलौट से की। इस पर वह भड़क गए और जातिसूचक व अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से माने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी रामलौट, प्रकाश और सगुन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...