सहारनपुर, नवम्बर 11 -- नगरपालिका द्वारा तीतरों मार्ग पर डाले गए कूड़े में सोमवार रात आग लग गई और आग की लपटों के बीच से वाहन गुजरते रहे। मगर नगरपालिका ने रात तो दरकिनार दिन में भी कूड़े के ढेर से उठते धुएं पर ध्यान नहीं दिया। पेट्रोल पंप के पास पुराने स्लाटर हाउस के आगे एक जोहड़ में कूड़े के बड़े ढेर पड़े हुए हैं। जिसमें अक्सर आग लगती रहती हैं। सोमवार रात में कूड़े में आग लग गई। आग की लपटें उठती रही और वहां से वाहन गुजरते रहे। जिससे आग से अनहोनी हो सकती थी। वहीं आने जाने वाले लोगों को जहरीले धुएं व दुर्गंध में सांस लेना दूभर हो गया। कूड़े के ढेर से तालाब भी अट गया है। जनता ने नगरपालिका से सड़क किनारे कूड़ा करकट न डालने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...