लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर से सटे ग्राम भूसौरिया में रविवार दोपहर एक किसान का लगभग 20 बीघे गन्ना आग की भेंट चढ़ गया। अचानक लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। ग्राम भूसौरिया निवासी किसान जोगेंद्र शुक्ला अपने घर पर थे, तभी ग्रामीणों से उन्हें खेत में आग लगने की सूचना मिली। वह तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि उसे काबू में करना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते पूरा 20 बीघे गन्ना जल गया। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर मदद की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...