चम्पावत, फरवरी 14 -- बाराकोट ब्लॉक के लड़ीधुरा जंगल में गुरुवार की देर शाम आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से वन संपदा और वन्यजीवों को भारी नुकसान पहुंचा है। आग से छायादार और जड़ी बूटी के पौधों को नुकसान पहुंचा है। लड़ीधुरा महोत्सव समिति अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि वन विभाग को सूचना देकर ग्रामीणों ने आग बुझानी शुरू की। काली कुमाऊं के रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि लड़ीधुरा के जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...