कटिहार, दिसम्बर 30 -- समेली। एक संवाददाता समेली अंचल के मलहरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 पवई बांध निवासी मोहम्मद अमजlहीम का एक घर जलकर राख हो गया। घर के अंदर रखा जलावन, मक्के का बलडी सहित सात छोटा बड़ा बकरी आदि सामान्य जलकर राख हो गया। स्थानीय युवक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि ग्रामीणों की पहल पर आग बुझाने का असफल प्रयास किया गया। सूचना देने पर अग्निशमन दल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। साथ ही अन्य घरों को जलने से बचा लिया। घटना लगभग सात बजे रात घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...