मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बरियाघाट मोहल्ले में सोमवार रात आग की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। मंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वासलीगंज चौकी क्षेत्र के बरियाघाट मोहल्ला निवासी ऋषभ की पत्नी 35 वर्षीय रिंकी मिश्रा रात घर में गैस सिलेंडर के चूल्हे पर दूध पका रहीं थीं। उसी दौरान रसोईघर में किसी तरह आग लग गई। आग की चपेट में आने से रिंकी झुलस गईं। चीख पुकार सुनकर ऊपर के कमरे में मौजूद पति रसोईघर में पहुंचे। देखा तो पत्नी आग से घिरी थी। शोर मचाने पर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। पति ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। झुलसी पत्नी को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराए, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर ...