महोबा, नवम्बर 10 -- महोबा, संवाददाता। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो किसानों के घर स्वाहा हो गए। आग की चपेट में आने से बाइक सहित घर की गृहस्थी और अनाज आदि खाक हो गए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया। कबरई विकास खंड की ग्राम पंचायत डढहत माफ में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्वामीदीन कुशवाहा के घर में आग के बाद आग ने पड़ोसी हल्के कुशवाहा के घर को आग की चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से बाइक, भूसा, आनाज, ग्रहस्थी की सामग्री आदि जलकर खाक हो गई। आग को बढ़ता देखकर आस पास के लोग एकत्र हो गए और लोगों ने पंप से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग से दोनों घर खाक हो गए। ग्राम प्रधान फूलसिंह राजपूत ने राजस्व विभाग को सूचना दी है। आग से गृहस्थी हो गई खाक पनवाड़ी। शॉर्ट सर्किट से लगीआग से घर की गृहस्थी खाक हो गई। कौनिया गांव निवास...