कुशीनगर, अप्रैल 22 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एयरपोर्ट मार्ग पर सोमवार को एक चलती एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। ड्राइवर सहित अन्य सवार लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी जबतक आग पर काबू पाती तब तक गाड़ी जल कर बर्बाद हो चुकी थी। नगर के बैरिया निवासी अजय तिवारी की कार से उनके ही गांव अमित त्रिपाठी दो अन्य सवार सन्नी और गणेश को लेकर कुशीनगर घूमने गए थे। वहां से वापस लौटते समय एयरपोर्ट बैरिया कसाडा रोड पर भलुही मदारी पट्टी के लाला टोला के समीप अचानक कार में आग लग गयी। चालक और उसमें सवार लोग कार से कूद कर भागे। जलती आग देख कर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग प्रभावित रहा। मौके पर जुटे लोगो ने फायर बि...