झांसी, दिसम्बर 30 -- यूपी-एमपी बॉर्डर पर भीषण घटना हुई। झांसी-खजुराहो हाइवे पर टिशू पेपर से लदे ट्रक टायर फटकर रगड़ने से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। वहीं चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों राज्यों से पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक मिनी ट्रक टिशू पेपर लादकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही चालक हाइवे पर निवाड़ी (मप्र) के थाना टेहरका के उरदोरा और झांसी के सकरार सीमा के बीच में पहुंचा तो तेज धमाके के साथ टायर फट गया। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। फटने के बाद ट्रक घिसटती हुआ आगे बढ़ा। रगड़ खाने से देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। जिससे आसपास खलबली मच गई। ट्रक चालक आसिफ ने किसी तरह कूदकर अपन...