हापुड़, अप्रैल 26 -- इन दिनों हापुड़ में आसमान से आग बरस रही है। सुबह से ही सूरज आग उगलना शुरू कर देता है। इससे लोगों का हाल बेहाल है। दोपहर में सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है। मजबूरन घर से बाहर निकलने वाले लोगों का शरीर झुलस रहा है। जिसका असर जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। पिछले एक सप्ताह से हापुड़ का मौसम लगातार गर्म होता जा रहा है। दिन की तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में दोपहर के समय घर व दफ्तरों से निकलने वालों को शरीर झुलसने का अहसास हो रहा है। वहीं गर्म हवाओं के झोंके में कुछ दूर चलते ही लोगों का हलक सूखने लगा हैं। ऐसे में लोग तल्ख धूप से बचने से लिए सिर पर गमच्छा ओढ़कर चल रहे है। जबकि महिलाएं छाता व सूती चुन्नी का सहारा ले रहे है। गर्मी का असर शहर के बाजारों में भी साफ देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय बाज...