अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या। फिरहाल अयोध्या प्रीमियर लीग प्रतियोगिता कुछ दिनों के लिए स्थगित की गई है। आयोजन समिति के उमैर अहमद ने बताया कि एपीएल के उद्घाटन समारोह की तिथि 9 नवम्बर निर्धारित थी। लेकिन स्टेडियम के निर्माण कार्य पूर्ण न होने तथा पर्याप्त अनुमतियां न मिलने के कारण यह आयोजन निर्धारित तिथि तक नहीं सम्पन्न हो पायेगा। लीग के सभी कार्यक्रमों को एक सप्ताह आगे बढ़ाया जा रहा है। नई तिथि की आधिकारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...