लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के किसानों को रबी सीजन 2025-26 के लिए अनुदान पर दिए जा रहे बीजों को खरीदने की तिथि को अब 30 नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है। पिछले दिनों मौसमी बदलाव के कारण खरीफ फसलों की कटाई में हुई देरी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इससे अब सभी किसान बिना किसी परेशानी के बुवाई के लिए बीज खरीद सकेंगे। बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में संचालित प्राकृतिक एवं जैविक खेती की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इसमें प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता और जैविक उत्पादों के विपणन तथा प्रमाणीकरण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही प्रदेश के प्राकृतिक एवं जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने ...