हापुड़, सितम्बर 8 -- श्री रामलीला कमेटी ने नगर में स्थित लाला गंगा सहाय धर्मशाला में आगामी रामलीला को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता राजेश मित्तल ने की। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को चंडी महारानी और रामलीला मैदान का भूमि पूजन किया जाएगा। उसके बाद रामलीला का आयोजन 17 सिंतबर से पंखा हुकुम रावण से शुरु होगा। जिसका आयोजन 4 अक्टूबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 सिंतबर को शिव बारात और 22 को राम बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा। सह मंत्री पंकज मित्तल ने पूरे वर्ष की बैलेंस शीट सदस्यों के समक्ष रखी। इस मौके पर मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल, सुनील गोयल, आशीष मित्तल, नवनीत मित्तल, तरंग मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, सचिन सिंघल, अमित टांक, संदीप मित्तल, विनोद गुप्ता, राजेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...