भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर। अगले माह के पहले सप्ताह आने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसको लेकर जहां जिला प्रशासन और जिला पुलिस अपनी ओर से सुरक्षा और विधि व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है। वहीं जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से भी पर्व के दौरान सुनियोजित व्यवस्था करने और प्रशासन के समक्ष पर्व को शांति सद्भाव से मनाने को लेकर विभिन्न मांगों को रखने के लिए भी तैयारी कर रहा है। इसको लेकर जिला सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से रविवार को सराय किला घाट स्थित मुर्तजा अली दरगाह परिसर में विशाल बैठक बुलायी है। जहां मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित और जिम्मेदार लोगों से पर्व को अच्छे से मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...