भागलपुर, सितम्बर 20 -- भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पर्व को देखते हुए नवगछिया-कटिहार-बरौनी रेलखंड में कई पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी दिया गया है। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि इस वर्ष भी रेल मंत्रालय के द्वारा दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, पटना, सोनपुर, न्यू जलपाईगुड़ी, कामख्या, गुवाहटी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन के साथ-साथ सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर दिया गया है। जिससे नवगछिया सहित आसपास के जिला के भी यात्रियों को काफी फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...