कौशाम्बी, मई 10 -- अपना दल (एस) चायल विधानसभा की मासिक बैठक शनिवार को पावरहाउस उपकेंद्र मनौरी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अपना दल (एस) से पूर्व सांसद फूलपुर नागेंद्र सिंह पटेल को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। चायल विधानसभा प्रभारी बनाये जाने के बाद शनिवार को पावर हाउस मनौरी कार्यालय में मासिक बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक होने की जरूरत है। आने वाले चुनाव की तैयारी में अभी से पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता लोग जुट जाएंं। इस मौके पर चायल मंडल अध्यक्ष अमर सिंह पटेल, बौद्धिक मंच के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, भानु पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कामता पटेल, जिला सचिव राकेश पटेल, जिला महासचिव चंद्रभान ...