प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के मीरा भवन स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में यूथ फ्रंटल की समीक्षात्मक मासिक बैठक रविवार को की गई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों की आगामी क्षेत्रीय चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही सभी को जागरूक किया गया। बैठक की अध्यक्षता लोहिता वाहिनी अध्यक्ष विनोद ने संचालन अनाम प्रतापगढ़ी ने किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मनोज यादव उर्फ बच्चा, नगर अध्यक्ष निसार अहमद, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, शाश्वत कृष्णा, महेश मौर्या, अमीरूल हक, मानवेंद्र पटेल, मो.ज़ीशान, प्रदीप यादव, अतीक अहमद, सागर प्रधान, तौफीक आलम, शिव वर्मा, राजीव विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...