बिहारशरीफ, जून 8 -- आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी वीआईपी आरक्षण की मांग बुलंद करने का लिया संकल्प मुकेश सहनी के आगमन को लेकर वीआईपी ने बनाई रणनीति फोटो: वीआईपी: बिहारशरीफ में रविवार को बैठक के बाद एकजुट विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। विकासशील इंसान पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के हिलसा आगमन को लेकर रविवार को बिहारशरीफ में एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार बिंद ने कार्यकर्ताओं से आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया गया। निर्देश दिया कि वे पार्टी के चुनाव चिह्न 'लेडी पर्स' के बारे में लोगों को जागरूक करें और युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं। प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रद्युम्न बेलदा...