जहानाबाद, जून 27 -- मेहंदीया, एक संवाददाता कलेर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के आगानूर से चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक को बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बीते दो दिन पहले अगनूर निवासी अनुज कुमार द्वारा कलेर थाना में मोटरसाइकिल चोरी का आवेदन दिया गया था। गुरुवार को जब दिवा गस्ती में पुलिस थी तो लावारिस स्थिति में एक मोटरसाइकिल देखी गई। जब गाड़ी की जांच की गई तो अनुज कुमार की मोटरसाइकिल पाई गई। हालांकि मोटरसाइकिल चोरी किसने की थी, इसका पता नहीं चल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...