रांची, नवम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संभव ट्रस्ट झारखंड की ओर से मरचा एवं सुंदारी पंचायत के चयनित किशोर-किशोरियों के लिए आगाज़-ए-बातचीत यूथ लीडरशिप कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संभव ट्रस्ट किसमोनिका आर्य, प्रिया कुमारी, अनिल कुमार, अभिषेक राय, दीपक तिग्गा और राखी कुमारी ने प्रतिभागियों का पुष्पगुच्छ देकर की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोरों को नेतृत्व की भूमिका समझाना, कौशल विकास के महत्व से अवगत कराना तथा सपनों का गांव, स्कूल व अस्पताल की परिकल्पना कर समाज निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। समूहगत गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को विचारों के विस्तार, रणनीति निर्माण और सामाजिक बदलाव की दिशा में सोच विकसित करने पर बल दिया गया। अजय कुमार, प्रतिज्ञा फाउंडेशन द्वारा जेंडर इक्वालिटी, आत्...