फतेहपुर, दिसम्बर 10 -- फतेहपुर। राधानगर थाना के घघौली गांव में सोमवार देर शाम बारात में नाचने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें महिला सहित दो लोग घायल हो गए। प्रेमा पत्नी अली हुसैन निवासी तपस्वी नगर ने बताया कि घघौली निवासी इसराइल की पुत्री की शादी में उनका परिवार शामिल हुआ था। दोपहर करीब दो बजे बारात निकासी के दौरान नृत्य करते समय असलम और उसका भाई भूरा निवासी मीसा थाना थरियांव ने पुत्र नसीम अहमद को जबरन नचाना शुरु कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और उसे पास के पानी भरे गड्ढे में धक्का दे दिया। उनके साथ आरिफ व जुनैद भी शामिल थे, जिन्होंने नसीम को बेल्ट से पीटा और पानी में डुबोने का प्रयास किया। बचाने पहुंची भाभी शाहजहां और भाई अनवर को भी आरोपियों ने मारा, जिससे शाहजहां का कान फट गया और नसीम के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट के बाद...