चतरा, मई 12 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में रविवार को आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। बताया जाता है कि दुआरी गांव के राजू गुप्ता के मकान में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा लकड़ी, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगी का कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों द्वारा आग लगी पर काबू पानी को लेकर भरपूर प्रयास किया गया, परंतु आग पर काबू नहीं पाया गया। अंत में जेसीबी मशीन से जगह-जगह पर दीवार तोड़कर आग लगी पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी तरफ आग लगी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। सुचना मिलते ही चतरा से अग्निशमन की गाड़ी निकल गयी, लेकिन वहां जाते जाते तब तक आग बुझ चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...