चतरा, नवम्बर 22 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड स्थित पीतीज पंचायत के पारगढा निवासी उमेश यादव यादव के दो सौ बोझा धान में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी । यह घटना शुक्रवार की देर रात की है आस पास के लोगों ने उमेश को इसकी जानकारी दी जबतक आग बुझाया जाता तबतक धान का बोझा जलकर राख हो हो गया । इस मामले में सीओ सविता सिंह ने कहा कि जाँच कर पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा । हालांकि आगलगी की घटना की सही जानकारी नही हो पाई है । पीड़ित का कहना है कि इसी धान पर खाने की आस थी अब कैसे परिवार के भरण पोषण का नैया पार लगेगी वह भगवान ही जानता है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...