दुमका, दिसम्बर 13 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया है। यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। घटना में इस गांव के अलका राय की फूस की मकान जलकर राख हो गया है। घटना में अलका राय के घर में रखा धान, चावल, कपड़ा, वर्तन, ग्रुप लोन के 10 हजार रुपया समेत घर मे बंधा एक बकरी भी जलकर नष्ठ हो गया है। वहीं भदेव राणा के भी घर जले हैं। घटना की सूचना पर मसानजोर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था और पूरा घर जलकर नष्ठ हो गया था। जानकारी के मुताबिक जिस समय घर में आग लगी उस समय घर में अलका राय भी बच्चे का साथ सो रही थी। गनीमत रहा कि अलका को आग लगने की भनक लग गई और वह बच्चे को साथ लेकर घर से बाहर भाग गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जबकि घर के अंदर बकरी समेत अन्य साम...