पिथौरागढ़, जून 21 -- पिथौरागढ़। नगर के समीप बसौड़-मेनन के आगर में बदहाल रास्तों को सुधारने के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक मयूख महर को ज्ञापन दिया है। शनिवार को स्थानीय विक्रम सिंह भंडारी ने बताया कि बसौड़-मेनन के आगर में तल्ली आगर तक पैदल मार्ग बदहाल है। पूर्व में बदहाल रास्ते के चलते दुर्घटना के बाद मौत भी हो चुकी हैं। कहा कि रास्ते में सोलर लाइट व रैलिंग लगाई जानी जरुरी है। विधायक महर ने विधायक निधि से रास्ता,रेलिंग व निर्माण का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...