खगडि़या, दिसम्बर 6 -- अलौली। सीमावर्ती सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र और खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र की सीमा पर आगर घाट स्थित है। यह घाट बागमती की उपधारा में बारहमासी पानी भरा रहता है। जिस पर पुल निर्माण की मांग वर्षो से होती रही। अब तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। शहरबन्नी से तीन किलोमीटर पर स्थित है। मोहराघाट परास बाजार से दो किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है। पिछले कई वर्षों से आगर गांव के सिकन्दर महतो एवं मोहराघाट गांव के उपेन्द्र साह संयुक्त रूप से प्रयास कर बाढ़ के समय में नाव की व्यवसाय करते हैं। पानी कम होने की स्थिति में चचरी पुल का निर्माण कर आवाजाही करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आगर घाट पार करने में आमलोगों को 10 रुपये, बाइक सवार को 40 रुपये एवं चार चक्का वाहन को पार करने में चार सौ रुपये किराया देना पड़ता ह...