मैनपुरी, फरवरी 27 -- होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर की गई प्रवर्तन कार्रवाई में शहर के राधारमन रोड पर अनिल कुमार के द्वारा आगरा से बिक्री के लिए रोडवेज बस पर लाए गए 70 किलो खोवा में से खोवा का नमूना लिया गया। शहर के ही सिंधिया तिराहे पर मैसर्स कालिया ऑयल इंडस्ट्रीज शिकोहाबाद से पिकअप पर ड्रमों में रखकर बिक्री के लिए लाए गए रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का नमूना खाद्य टीम ने लिया। इसके अलावा 3230 किलोग्राम रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल लूज जिसकी कीमत 364809 रुपये होगी को सीज कर विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र कुमार व जयदीप मौर्य मौजूद रहे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. श्वेता सैनी का कहना है कि होली का त्योहार आने वाला ...