मथुरा, नवम्बर 21 -- राया। थाना क्षेत्र से गुरुवार को गायब हुए किशोर को पुलिस ने शुक्रवार कोआगरा से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके परिजनों को बुला कर सौंपा। इससे परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। गुरुवार को गांव सोगरवार, राया निवासी युवक सोनई में टूयूशन पढ़ने गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। शाम तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी लेकिन उसका कहीं भी पता न चलने पर परिजनों ने थाना राया पहुंच कर पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गुशमुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश में दो टीमें लगा दीं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस टीमों ने सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से किशोर की तलाश में संभावित स्थलों पर तलाश की। पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह आगरा से उसे सकुशल बरामद कर लिया और मथुरा लेकर आयी। किशोर से पूछता...