आगरा, सितम्बर 28 -- भारतीय रेलवे की प्रीमियम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब आगरा से होकर गुजरेगी, जिससे इस रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने दरभंगा-मदार जंक्शन के बीच चलने वाली इस ट्रेन के चलने की घोषणा कर दी है। यह 22-कोच वाली एक्जीक्यूटिव ट्रेन 29 सितंबर को अपने पहले सफर पर रवाना होगी। यह सोमवार को दरभंगा से सुबह 11:00 बजे चलकर अगले दिन मंगलवार को सुबह 10:20 बजे आगरा के ईदगाह जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। यहां यह केवल दो मिनट रुकेगी। आगरा से रवाना होने के बाद यह ट्रेन उसी दिन शाम 6:30 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह फिलहाल उद्घाटन स्पेशल ट्रेन है। इस सफर के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड जल्द ही इस महत्वपूर्ण ट्रेन के नियमित चलने की तारीखों की घोषणा करेगा, जिसका सीधा लाभ आगरा और आसपास के यात्...