पटना, मई 2 -- भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा की पुस्तक अमृतकाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत का लोकार्पण किया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही देश में अब आगरा की तुलना में लोग अयोध्या अधिक जाने लगे हैं। गुरुवार को शहर के एक होटल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में बीएल संतोष ने कहा कि पुस्तक में भारत की आजादी के जब 100 साल पूरे हो जायेंगे तब देश विकासशील से विकसित राष्ट्र की श्रेणी में कैसे आयेगा, इसका विस्तार से वर्णन पढ़ने को मिलेगा। मोदी सरकार के वित्तीय समावेशन और डिजिटल कार्यों का भी सकारात्मक विवेचन के साथ नई शिक्षा नीति एवं अयोध्या में बने राम मंदिर के कारण देश की अर्थव्यवस्था में मंदिरों की योगदान के संबंध में इस पुस्तक में पर्याप्त सामग्री मिलेगी। विनोद तावड़े ...